मंत्री दयाशंकर मिश्र "दयालु" ने छात्र -छात्राओं में वितरित किया स्मार्ट फोन, समाजवादी पार्टी पर किया तंज
वाराणसी। प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी की योगी सरकार स्नातक के छात्रों को मोबाइल बांट रही है। इसी क्रम में वाराणसी के अभय पीजी कॉलेज के सैकड़ों छात्रों को मोबाइल वितरित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र उर्फ दयालु ने अपने हाथों से छात्र छात्राओं को मोबाइल वितरित किया। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक 3 करोड़ से ज्यादा युवाओं को पढ़ाई के लिए मोबाइल और उससे जुड़े उपकरण दें रही है।
मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि बच्चों को सक्षम बनाने के लिए, उनके विषय समाग्री उपकरण को वितरित किया गया है। मंत्री दयाशंकर मिश्र ने कहा कि विगत की सरकारों ने भी कुछ ऐसा प्रयास किया था, लेकिन वह नाकामयाब रहे। क्योंकि उन्होंने पारदर्शिता नहीं रखा था। पूर्व की सरकारों ने छात्रों को दी जाने वाले उपकरणों की क्वालिटी नही रखी और उपकरणों को बाटने की प्रक्रिया में लापरवाही रखी। योगी सरकार में सभी बच्चों को उपकरण मिलने है, जो बच्चे अपने आगे की पढ़ाई में उपयोग करेंगे।
इस मौके पर बीजेपी नेता अरविंद सिंह, कॉलेज के डायरेक्टर हरिहर चौबे, कॉलेज के एमडी अपूर्व चौबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।