लोको छित्तूपुर में 30.68 लाख की लागत से स्थापित होगा मिनी नलकूप, मेयर ने किया शिलान्यास
वाराणसी। वार्ड नंबर 7 लोको छित्तुपुर में चैनवीर बाबा मंदिर के पास 30.68 लाख की लागत से मिनी नलकूप स्थापित होगा। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने इसका शिलान्यास किया। इस दौरान अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से काम करने के निर्देश दिए। ताकि स्थानीय नागरिकों को पेयजल की संकट से छुटकारा मिल सके।
इलाके में गर्मी में पानी दिक्कत होती थी। इसको लेकर बार-बार शिकायतें मिलती रहती थीं। इस पर नगर निगम की ओर से इलाके में नलकूप की स्थापना कराई जाएगी।
इस दौरान जलकल विभाग के महाप्रबंधक अनूप सिंह, सचिव ओ.पी. सिंह, वार्ड पार्षद विवेक कुशवाहा, प्रवीण राय, मंडल अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, पूर्व कैंट मंडल मंत्री मुन्ना सरोज, जीतू विश्वकर्मा, जिया लाल सोनकर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं अधिकारी मौजूद रहे।

