मिनी ट्यूबवेल में आई तकनीकी खराबी, हुकूलगंज में पानी का संकट, 15 दिनों से पानी न मिलने से परेशानी
वाराणसी। भीषण गर्मी के दिनों में हुकूलगंज इलाके में पानी का संकट गहरा गया है। मिनी ट्यूबवेल में तकनीकी खराबी आने की वजह से ऐसी स्थिति बनी है। पिछले 15 दिनों से हुगूलगंज, बघवानाला, नई बस्ती की लगभग 15 हजार आबादी की परेशानी बढ़ गई है।
इलाके में सांस्कृतिक संकुल पानी टंकी और दैत्रावीर मंदिर में लगे मिनी ट्यूबवेल से पानी की आपूर्ति की जाती है, लेकिन इस समय पानी टंकी से सैकड़ों घरों को आपूर्ति बंद है। ज्यादातर लोग टैंकर से लेकर पानी पीने के लिए विवश हैं।
क्षेत्रीय पार्षद बृजेशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि 15 दिनों में दो बार मिनी ट्यूबवेल का पंप बदलवाया गया, लेकिन पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। इस समय जलकल विभाग की ओर से तीन टैंकर लगाकर पानी की आपूर्ति की जा रही है। गलियों में रहने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कत हो रही है। जलकल विभाग ने जल्द पानी की आपूर्ति सुचारू करने का भरोसा दिलाया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।