बैंक से पैसा निकालने गये अधेड़ को सड़क पार करते समय बुलेट सवार ने मारी टक्कर, मौत, बुलेट सवार फरार
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लेडुवाई गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता (55) नामक वृद्ध अपने पत्नी गीता देवी के साथ कछवांरोड स्थित काशी गोमती बैंक से पैसा निकालकर घर आने के लिये एन एच-19 के सर्विस पर सड़क कर रहे थे। उसी दौरान कछवांरोड से वाराणसी की तरफ से जा रही तेज रफ्तार बुलेट सवार ने बृद्ध राधेश्याम को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिर गये और घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बुलेट सवार वाहन समेत मिर्जामुराद की तरफ भाग निकला।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक फेरी कर कबाड़ खरीदने का काम करता था। घटना के बाद पत्नी गीता समेत परिजनों का रो-रोकर बुराहाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।