गंगा स्नान के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत, पुलिस पहुंची नहीं, साथी शव लेकर फरार
May 30, 2024, 15:46 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के केदार घाट के सामने गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से 56 वर्ष राममोहन राव की डूबने से मौत हो गई। उनके साथियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया।
शव को लेकर अस्पताल जाने के लिए घाट से निकले। इसके बाद शव लेकर आंध्रा चले गए। इस बाबत चौकी प्रभारी अस्सी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के रहने वाले राम मोहन राव नामक एक अधेड़ की डूबने की सूचना मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने के पहले उनके साथी बॉडी लेकर चले गए थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।