स्कार्पियो के धक्के से अधेड़ की हुई थी मौत, न्याय को लेकर मुखर हुए स्थानीय, मांगों पर अड़े रहकर किया चक्का जाम
सुबह से अभी तक नागरिकों ने चक्का जाम किया है। मौके पर भारी फ़ोर्स मौजूद है। एसीपी भेलूपुर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन पब्लिक उनकी एक सुनने को तैयार ही नहीं हैं। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही करने के बजाय घर में घुसकर हमें पीटा।
प्रकरण के मुताबिक, भगवानपुर के पास पुलिस की स्टीकर लगे अनियंत्रित स्कार्पियो ने भगवानपुर निवासी इंदल पटेल (55 वर्ष) को धक्का मार दिया, जिसमें बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने चालक को पकड़ लिया और बंधक बना लिया। घटना से आक्रोशित परिजन चक्का जाम कर वाहन पर धावा बोलते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया, तो वही बंधक बनाए गए चालक की जमकर पिटाई कर दी। वही मौके पर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने चालक को परिजनों से छुड़ाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और आरोपी को थाने ले गई। जिससे स्थानीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी स्कार्पिओ चालक अर्जुन सिंह के पिता पंकज सिंह सोनभद्र में आर. आई के पद पर तैनात है और शिवपुर में भी मकान है और वहीं भगवानपुर में उनका ससुराल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी चालक तेज रफ़्तार से गाड़ी चला रहा था और मोबाइल से इंस्टाग्राम पर वीडियो बना रहा था। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सडक किनारे काम कर रहे इंदल पटेल के ऊपर रौंदते हुए दुकान में घुस गई।
घटना के बाद परिजनों ने चालक को बंधक बना लिया और पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंचे लंका प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने लोगो को समझा बुझा कर चालक को छुड़ा कर थाने भिजवाया। वही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि चालक को छुड़ाने पहुंची पुलिस ने बात करने के बजाए आते ही घर के सदस्यों को पीटने लगे। जिससे घर कई सदस्य घायल हो गए है। वहीं सपा के स्थानीय नेता अजय फौजी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस का कहना है, कि सपा नेता मौके पर माहौल खराब करने के लिए लोगो को भड़का रहा था। जबकि स्थानीय लोगो ने पुलिस के इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि स्थानीय सपा नेता अजय फौजी केवल पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों की हुई पिटाई का विरोध कर रहे थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।