स्कॉर्पियो के टक्कर से हुई थी अधेड़ की मौत, शर्तों पर प्रशासन ने समाप्त कराया प्रदर्शन
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत भगवानपुर क्षेत्र में सोमवार को अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट में 55 वर्षीय व्यक्ति इंदल पटेल की मृत्यु हो गई। जिससे आक्रोशित परिजनों व स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया। वहीं परिजनों ने यह मांग की गई थी कि इस घटना में दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और 50 लाख रुपए मुआवजे दिए जाएं। साथ ही घर के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए।
मांगों को लेकर सोमवार से ही धरना शुरू था। जिसे समाप्त कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगी हुई थी। इस दौरान पुलिस परिजनों से लगातार प्रदर्शन समाप्त करने को संपर्क साधे हुई थी। बावजूद इसके परिजनों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा।
मृतक इंदल पटेल का पोस्टमार्टम होने के बाद मंगलवार को शव घर लाया गया। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में परिजन शव को घाट पर अंत्येष्टि के लिए ले गए। इस दौरान जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने वार्ता करके लोगों का धरना समाप्त कराया और यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका।
पुलिस उपायुक्त चंद्रकांत मीणा ने बताया कि मृतक के परिजनों की मांग थी कि उनके लोगों को सरकार के ओर से उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाय। इसे लेकर शासन के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्तालाप कर पत्राचार कर दिया है। इसी शर्त पर आज धरना समाप्त कराया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।