माइक्रोटेक कॉलेज का इंडक्शन मीट एवं वार्षिक समारोह हर्षोल्लास से संपन्न, गिनाई गई संस्थान की उपलब्धियां, छात्रों ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम

microtek college
WhatsApp Channel Join Now
हुनर से हासिल होगी सफलता- प्रो. राजीव श्रीवास्तव डायरेक्टर आईआईटी रांची ( मुख्य अतिथि)

अपने प्रबंधन शैली से पहले ख़ुद को ब्रांड बनाये - प्रोफ़ेसर  एच पी माथुर ( विशिष्ट अतिथि) डीन BHU 

भारत ही नहीं पूरी दुनिया की कम्पनियों में काम कर रहे हमारे छात्र: डॉ पंकज राजहंस 

वाराणसी। माइक्रोटेक कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का इंडक्शन मीट समारोह -2024 एवं वार्षिक समारोह का आयोजन सोमवार को BHU के स्वतंत्रता भवन में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि आईआईटी रांची के निदेशक एवं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंएस के नामचीन प्रोफेसर राजीव श्रीवास्तव ने अपने भाषण  में कहा कि तकनीकी शिक्षा के समक्ष कई चुनौतियां हैं और चुनौतियों के बिना काम करने में आनंद नहीं मिलता। आज के दौर में हुनर दिखाने की अपार सम्भावनाएं है। आप अपने भीतर हुनर विकसित कीजिए, सफलता जरूर मिलेगी। 

उन्होंने कहा कि असफलता को भी स्वीकार करने की हिम्मत होनी चाहिए। माइक्रोटेक कॉलेज तकनीकी शिक्षा देने में अग्रणी रहा है और अपनी उपलब्धियों के बल पर ही कई पुरस्कार प्राप्त किया है। कहा कि छात्र के विकास में अध्यापक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्र अपने माता पिता और शिक्षण संस्था पर गौरव महसूस करें क्योंकि समाज में आपको प्रतिस्थापित करने में इन दोनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

microtek college

कहा कि माइक्रोटेक कॉलेज अपनी मेहनत से आगे बढ़ा है और आज शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि आज का युग कंप्यूटर साइंस का है। यह क्षेत्र बहुत व्यापक है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप अपने अंदर स्किल डेवलप करें ताकि आप में उद्यमिता विकसित हो और आप अपने स्टार्टअप से दूसरों को रोजगार दे सकें। 

विशिष्ट अतिथि मैनेजमेंट स्टडीज बीएचयू के डीन प्रोफेसर एचपी माथुर ने कहा कि नई शिक्षा नीति से बहुत बदलाव आएगा। माइक्रोटेक कॉलेज भी नई शिक्षा नीति के अनुकूल परिवर्तन कर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा ग्रहण करने का मतलब केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं बल्कि अपनी कुशलता का विकास करना है ताकि बाजार में रोजगार मिल सके। विद्यार्थियों को आधुनिक होना पड़ेगा और कम्युनिकेशन स्किल को विकसित करना होगा। छात्रों को एमएस एक्सेल की आधुनिक जानकारी रखना जरूरी है क्योंकि की हर क्षेत्र में इसकी आवश्यकता है। नियमित अध्ययन से ही ज्ञान को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि छात्र रोजगार लेने के लिए नहीं रोजगार देने का प्रयास करें और यह स्टार्टअप से ही सम्भव है। 

microtek college

संस्था के निदेशक पंकज राजहंस ने छात्रजीवन में गुरू के महत्व को बताते हुए श्लोक के माध्यम से गुरूजनों को स्मरण किया। उन्होंने कहा कि माईक्रोटेक कालेज की स्थापना सन् 2000 में हुई थी। आज यह 25 साल का युवा वृक्ष बनकर तैयार हुआ है। इस शानदार सफर में अब तक संस्थान से 15000 छात्र निकले जिसमें से 10000 छात्र भारत ही नहीं, दुनिया भर की कई कंपनियों में काम कर रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक संस्था को उसके प्रदर्शन के लिए 50 से अधिक पुरस्कार मिल चुके हैं। इस उपलब्धि में संस्था के हर सदस्य का महत्वपुर्ण योगदान रहा है। हमारी पहचान छात्रों की पहचान से है। आपकी तरक्की हमारी और हमारे संस्थान की तरक्की है। इसके पूर्व नए सत्र 2024 -25  का शुभारंभ शैक्षणिक यात्रा व दीप प्रज्वलन से हुआ। 

microtek college

माइक्रोटेक कॉलेज के निदेशक डॉ पंकज राजहंस ने अतिथियों का अंगवस्त्रम व पुष्पगुच्छ देकर स्वागत व सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव नीरज राजहंस की भूमिका महत्वपूर्ण रही। दूसरे सत्र में माइक्रोटेक कॉलेज का वार्षिक समारोह 'जोश'- 2024 का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में माइक्रोटेक कॉलेज के छात्रों ने स्व लता मंगेशकर व बप्पी लहरी को समर्पित गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। साथ ही छात्रों ने इंडो वेस्टर्न लैंग्वेज पर आधारित मॉडलिंग का प्रदर्शन कर लोगों को खूब लुभाया। इसके पश्चात नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें माइक्रोटेक के विद्यार्थियों ने क्लासिकल वेस्टर्न जुगलबंदी व बॉलीवुड का तड़का नाम से कई कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में माइक्रोटिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story