माइक्रोटेक कॉलेज के छात्रों पर हुई नौकरियों की बरसात, 262 स्टूडेंट्स का कैंपस सिलेक्शन, 15 लाख तक का मिला सालाना पैकेज

Microtek college
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। माइक्रोटेक कॉलेज के स्टूडेंट्स पर नौकरियों की बरसात हुई है। संस्थान के 262 छात्र-छात्राओं का कैंपस सिलेक्शन हुआ है। सभी स्टूडेंट्स की नामी गिरामी मल्टीनेशनल कम्पनीज में नियुक्ति हुई है। छात्रों को 15 लाख तक के पैकेज में हुआ सेलेक्शन।

इंदौर की सॉफ्टवेयर कंपनी बैलवे इन्फोटेक में अधिकतम 15 लाख तक का जॉब ऑफर माइक्रोटेक के 3 स्टूडेंट्स  मीनाक्षी गुप्ता, स्नेहा श्रीवास्तव व आयुष मिश्रा को मिला। इसके साथ ही एक और छात्र शिवम उपाध्याय को भी 9.5 लाख का पैकेज बैलवे इन्फोटेक के द्वारा प्रदान किया गया और अन्य 5 छात्रों ने भी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया तथा सभी 5 छात्रों को कम्पनी द्वारा अलग से 7 लाख के औसत पैकेज पर भी चयनित हुए हैं। इन स्टूडेंट्स के नाम इस प्रकार हैं- श्रेया यादव, आनंद पांडे, स्वाति जयसवाल, लक्ष्मी श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव। 

Microtek college

वहीँ कुल 9 स्टूडेंट्स का सिलेक्शन बैलवे इन्फोटेक कम्पनी इन्दौर में हुआ। इन स्टूडेंट्स को बैलवे इन्फोटेक के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने का मौका मिलेगा। जिनमें इन छात्र-छात्राओं की ई कामर्स, साफ्टवेयर, आई टी, आईटीइएस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, इम्बेडेड सिस्टम, इलेक्ट्रोनिकस, प्रबन्धन, बैंकिंग इत्यादि के लिए बी टू बी सलूशन प्रोवाइड करने में प्रतिभा निखरेगी। 

microtek college

इसके अलावा माइक्रोटेक कॉलेज के 604 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, जिनमे से 415 छात्र-छात्रों ने जीडी एवं P1 इन्टरव्यू दिया। कैंपस प्लेसमेंट में विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया। सभी कम्पनियों के द्वारा औसतन चार राउण्ड का इन्टरव्यू लिया गया। इनमें से पहला पीपीटी के द्वारा दूसरा जीडी तीसरा टेक्निकल चौथा एचआर राउन्ड के द्वारा लिया गया।

microtek college

माइक्रोटेक संस्था के अधिशासी निदेशक डॉ० पंकज राजहंस ने बताया कि बीते जून महीने में भी कॉलेज के कई छात्रों का सालाना 6 लाख के पैकेज पर सिलेक्शन हुआ था। जिसमें उनकी नियुक्ति एक्सिस बैंक, कार देखो, कोटक बैंक, एक्सचेंजर आदि कंपनियों में हुई थी। 

microtek college

कैंपस प्लेसमेंट में समारोह के मुख्य संचालकों में जय मंगल सिंह, स्नेहा, बृज मोहन श्रीवास्तव, दीक्षा सिंह, नीलोत्पाल डे, अमृता घोषाल आदि की भूमिका रही। समारोह के समापन पर सभी चयनित छात्रों को बधाई देते हुए संस्थान के महासचिव नीरज राजहंस व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने सभी को ऑफर लेटर प्रदान किया।

microtek college
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story