दलित उत्पीड़न मामले में MGKVP के छात्र नेता को मिली अंतरिम जमानत  

RTG
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में दलित छात्र को कार्यालय में घुसकर मारने-पीटने के मामले में आरोपित छात्र को राहत मिल गई है। विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) राकेश पाण्डेय की अदालत ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता धनंजय राय को 25-25 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया। साथ ही नियमित जमानत के लिए 18 दिसंबर की तिथि नियत कर दी। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विकास सिंह व उनके सहयोगी अमनदीप सिंह ने पक्ष रखा। 
अभियोजन पक्ष के अनुसार तत्कालीन अध्यक्ष पद प्रत्याशी अनूप कुमार सोनकर ने सिगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह 29 अगस्त 2016 को अपने चुनाव कार्यालय में अपने कुछ साथियों के साथ बैठा था। उसी दौरान उसके कार्यालय पर संदीप सिंह, मोहित सिंह, धनन्जय राय, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, और कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव करते हुए जातिसूचक गालियां देने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। शोर सुनकर जब लोग जुटने लगे तो सभी हमलावर असलहा लहराते हुए स्कार्पियों से निकल भागे। साथ ही जाते समय फिर से जाति के नाम पर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित कर दिया था। जिसके बाद आरोपित ने अदालत में समर्पण कर जमानत के लिए अर्जी दी थी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story