MGKVP: दीप प्रज्ज्वलित कर NSS के सात दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

nss camp
WhatsApp Channel Join Now

 

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय (दिन-रात) शिविर नगवां स्थित गायत्री शक्तिपीठ में शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ के प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलित कर पूज्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

nss camp 

शक्तिपीठ के प्रबंधक रमाकांत त्रिपाठी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि गायत्री परिवार के मूल्यों में राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य समाहित है। जो कि अनुशासन एवं समाज में दूसरों को सर्वप्रथम अवसर देना है। विश्व विख्यात मूर्ति कला के विशेषज्ञ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुनील कुमार विश्वकर्मा ने स्वयंसेवकों को अनुशासन के साथ अपने रुचि को निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है कि बात कही। 

nss camp

प्रो० पारिजात सौरभ ने समाज में औपचारिक शिक्षा से छूटे या विरत मलिन बस्ती के बच्चों को प्रेरित कर मुख्य धारा में जोड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ० हंसराज ने अपने संबोधन में कहा कि अपने आसपास ऐसे बच्चों को जो शिक्षा से वंचित हैं, उन्हें प्रेरित करके विद्यालय भेजने का प्रयास करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम अधिकारी डॉ० धनंजय कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन व डॉ० ध्यानेंद्र कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के काफी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story