MGKVP Entrance Exam: काशी विद्यापीठ की प्रवेश परीक्षा में 8037 में 6705 विद्यार्थी हुए शामिल, 1332 ने छोड़ी परीक्षा
द्वितीय पाली (दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक) में एल.एल.बी. की परीक्षा में कुल 1683 प्रवेशार्थियों में से 1404 उपस्थित एवं 279 अनुपस्थित रहे और बी.ए.ऑनर्स मास.कॉम. में कुल 291 में से 223 उपस्थित एवं 68 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, तृतीय पाली (अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक) में बी.ए.एल.एल.बी. की प्रवेश परीक्षा में कुल 1088 प्रवेशार्थियों में से 844 उपस्थित एवं 244 अनुपस्थित रहे और एम.एस.डब्ल्यू. में कुल 279 परीक्षार्थियों में से 239 उपस्थित एवं 40 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
सूचितापूर्ण प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने हेतु काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षार्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय, कुलानुशासक प्रो. कृष्ण कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, उप-कुलसचिव द्वय हरीश चन्द एवं आनंद कुमार मौर्य तथा पर्यवेक्षकों एवं उड़ाका दलों के माध्यम से उक्त परीक्षाओं की निरन्तर निगरानी की जाती रही।
प्रश्न-पत्रों पर आपत्ति दर्ज कराने को मिलेगा 2 दिन
प्रो. संजय ने कहा कि विश्वविद्यालय की सभी प्रवेश परीक्षाएं सकुशल सम्पन्न हुई। अब प्रश्न-पत्रों पर आपत्ति दर्ज कराने हेतु 2 दिन का समय दिया जाएगा। जल्द ही आपत्तियों का निस्तारण कर परिणाम घोषित किये जायेंगे। उसके बाद काउन्सलिंग की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।