अनाथ बच्चों के बीच फल व चॉकलेट बांटकर महानगर कांग्रेस ने मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, कहा – राहुल नेहरु परम्परा के सच्चे वाहक
वाराणसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 54 वें जन्मदिवस को जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से अनाथालय के बच्चों संग मनाया। कांग्रेसजनों ने लहुराबीर स्थित काशी अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच फल,चॉकलेट व अन्य सामग्री का वितरण किया।
महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे ने कहा कि राहुल गाँधी जैसा कोई दूसरा नेता मुझे इस समय हिंदुस्तान में नहीं दिखाई देता है। राहुल गाँधी जी नेहरू की परम्परा के सच्चे वाहक हैं। जिसे भारतीय राजनीति का नेहरूवियन मॉडल कहा जाता है, उस मॉडल की राजनीति राहुल जी करते हैं।
कहा कि वे अपने सबसे कट्टर विरोधियों से भी नफ़रत नहीं कर सकते। वे जिस विचारधारा को देश और समाज के लिए घातक मानते हैं उनके समर्थकों से भी घृणा नहीं करते। यह राजनीति का नेहरूवियन मॉडल है। अपनी वैचारिक प्रतिबद्धता के लिए किसी भी हद तक जाने का जज्बा उन्हें गाँधी जी के बेहद करीब ले जाता है। वे हमारे दौर के गाँधी हैं। वे एक जन-बुद्धिजीवी की तरह पेश आते हैं, पेशेवर राजनेता की तरह नहीं। आने वाले समय मे वे भारतीय राजनीति में पैराडाइम शिफ्ट करने वाले नेता के तौर पर जाने जायेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।