काशी विद्यापीठ में पुरुष बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल 9 अक्टूबर को

kashi vidyapeeth
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के क्रीड़ा परिषद द्वारा विश्वविद्यालय परिसर की पुरुष बैडमिंटन टीम का चयन 9 अक्टूबर को किया जाएगा। क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. मुकेश कुमार पंथ ने जानकारी दी कि चयन प्रक्रिया अपराह्न 02 बजे से क्रीड़ा परिषद में आयोजित होगी।

इस चयन प्रक्रिया में विश्वविद्यालय परिसर के साथ-साथ एनटीपीसी, गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे। डॉ. पंथ ने बताया कि संस्थागत छात्र अंतर्महाविद्यालयीय प्रतियोगिता 2024-25 के लिए खिलाड़ियों को अपना इलिजिबिलिटी प्रोफार्मा, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र, अन्य प्रमाण पत्र, फीस रसीद, आधार कार्ड, कोविड-19 टीकाकरण की छाया प्रति, और चार पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।

चयन के लिए इच्छुक खिलाड़ी क्रीड़ा परिषद में प्रभारी-बैडमिंटन, डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह से संपर्क कर सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story