लोकभारती काशी प्रांत की बैठक अस्सी घाट पर हुई संपन्न,प्रकृति को बचाने के लिए बनी योजना

AS
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकभारती काशी प्रांत की बैठक 20 दिसंबर को जय मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान  अस्सी घाट पर किया गया। इस बैठक में गौ आधारित प्राकृतिक कृषि, गौ संवर्धन, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, जल, नदी संरक्षण सहित समाज से जुड़े अन्य विषय पर चर्चा हुई।

U

इस दौरान इस प्रकार के कार्य करने के लिए योजना बनाई गई। जिससे समाज में हो रहे प्राकृतिक क्षण को संरक्षित किया जा सके। इस दौरान लोग प्रकृति को बचाने के लिए उसे संरक्षित करने के लिए विचार विमर्श किया। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने गांव से बने गोबर के खाद और मूत्र से खेती करने पर भी मंथन किया तथा लोगों को जागरूक करने के लिए एक स्वर में सभी ने बाते कही।

V

इस दौरान लोगों ने कहा कि गोमूत्र और गौ गोबर से किया गया खेती मन और तन के लिए काफी फायदेमंद होता है। कार्यक्रम के दौरान कई जिलों से किसान पहुंचे थे। बैठक में काशी प्रांत के प्रचारक गोपाल, सह संयोजक आर. आर जी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अमित सिंह नुआव, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव तथा लगभग आठ जनपदों से आए हुए किसान भाई और सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story