अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियों को लेकर रामनगर में बैठक संपन्न

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आगामी 1 नवंबर को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय गोवर्धन पूजनोत्सव की तैयारियों के लिए रविवार को साई उत्सव वाटिका लान, रामनगर में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट मुरारी लाल यादव ने की, जिसमें यादव समाज के सभी सदस्यों से शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई।

vns\

बैठक का संचालन महामंत्री पारस यादव (पप्पू) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष विनोद यादव (गप्पू) ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से यादव समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक यादव, कैलाश यादव, कोषाध्यक्ष सीताराम यादव, प्रो. रामलोचन यादव, डॉ. प्रवीण यादव, पूर्व डीआईजी अमरदेव यादव, पार्षद संजय यादव, समाजसेवी विजय यादव, दीपक यादव, और गाजीपुर से सुजीत यादव समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

vns\

सभी उपस्थितों ने पूजनोत्सव की शोभायात्रा को भव्य और सफल बनाने के लिए अपने पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया और समारोह की रूपरेखा पर चर्चा की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story