नाविकों और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक, नाविकों को उस पार नाव ले जाने की मिली अनुमति
वाराणसी। काशी में गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ नाविकों को अपनी नाव गंगा को पार करने की अनुमति नहीं थी, साथ ही उस पार जाने पर रोक लगा दी गई थी। वहीं धीरे-धीरे गंगा का जलस्तर अब काम हो गया है। जल स्तर कम होने के साथ नाविकों और जिला प्रशासन के बीच बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया और नाविकों को छूट दिया गया कि अब अपनी नाव पर्यटकों को बैठाकर गंगा पार ले जा सकते हैं। जिसके बाद से नाविक लोग अपनी नाव गंगा पार ले जा रहे हैं।
इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नाविक पर्यटकों को सकुशल ढंग से गंगा पार ले जाएंगे। उसके बाद जो भी पर्यटक उस पार जाएंगे वह सकुशल ढंग से वापस भी आ सके। नदी पार जाने के बाद भारी संख्या में पर्यटक गंगा स्नान भी करते हैं। गंगा स्नान करने वाले लोगों के साथ किसी भी प्रकार का हादसा ना हो, जिसका भी जिला प्रशासन में नागरिकों को सुझाव दिया है।
जिला प्रशासन ने बैठक में कहा कि नदी के उस पर बांस और रस्सी लगाकर एक स्नान करने के लिए घेरा बना दिया जाए ताकि स्नान करने वाले लोग उस रस्सी को क्रॉस करके गहरे नदी में ना जा सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।