चौकाघाट सीएचसी पर 90 फीसद सस्ती मिलेगी दवा, जनऔषधि केंद्र खुला
वाराणसी। जिले की चौकाघाट सीएचसी पर जनऔषधि केंद्र खुल गया है। शनिवार को इसकी शुरूआत हुई। यहां मरीजों को 50 से 90 फीसद तक सस्ती दवा मिलेगी। इससे सहूलियत होगी।
जनऔषधि केंद्र से मरीजों को जेनेरिक दवाइयां सस्ते रेट पर मिलेंगी। ब्रांडेड दवाइयों के मुकाबले इनकी कीमत 50 से 90 फीसद तक कम होगी। सीएचसी अधीक्षक डा. फाल्गुनी गुप्ता ने बताया कि केंद्र में जनऔषधि केंद्र खोल दिया गया है।
मरीजों को ब्रांडेड दवाइयां सीएचसी के बाहर से अधिक दामों में खरीदनी पड़ती है। जनऔषधि केंद्र खुल जाने से राहत मिलेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।