रामनगर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर, बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच दिए गये चिकित्सीय परामर्श
वाराणसी। वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से मंगलवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समिति के स्थानीय कार्यालय रामनगर के कार्यालय भवन में आयोजित शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श व दवाइयां दी गईं।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संस्थान स्थित जरा रोग विभाग (जिरियाट्रिक डिपार्टमेंट) के चिकित्सकों की टीम की तरफ से वृद्ध लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और दवाएं वितरित की गई। इसके अलावा चिकित्सकीय परामर्श भी दिया गया।
चिकित्सकों की टीम में डॉ० उपेंद्र कौर, डॉ० सुमित जायसवाल, डॉ० अरुण कुमार, डॉ० जुली प्रियदर्शिनी, शिवांगी पांडे, ज्योति अग्रहरी एवम् शैलेश तिवारी शामिल थे। इस चिकित्सा शिविर का सौ से ज्यादा वृद्ध जनों ने लाभ उठाया। शिविर आयोजन में समिति के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह महामंत्री बालकिशुन दीक्षित , गुलाबचंद, रविप्रकाश श्रीवास्तव आदि ने सक्रिय योगदान दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।