कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने उतरा मैकेनिक डूबा, मचा कोहराम
वाराणसी। कोतवाली थाना के चौखंबा स्थित कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए रस्सी के सहारे गहरे कुएं में उतरा मैकेनिक अचानक रस्सी टूटने से नीचे गिर पड़ा और कुएं में डूब गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने कुएं में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला।
चौखंबा निवासी सौरभ गुजराती के मकान में वर्षों पुराना कुआं है। उसी कुएं में सबमर्सिबल पंप लगाने के लिए मैकेनिक चौबेपुर निवासी शिवधनी रस्सी के सहारे कुएं में उतर रहा था। उसी दौरान अचानक रस्सी टूट गई और शिवधनी नीचे कुएं में गिर पड़ा। यह देख उसके साथ आए दो अन्य मैकेनिक ने शोर मचाया। इस पर सौरभ के परिवार के लोग पहुंचे।
कुएं में इतना अंधेरा था कि किसी की नीचे उतरने की हिम्मत नहीं हुई। ऐसे में पुलिस व एनडीआरएफ को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने शिवधनी की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना के बाद शिवधनी के परिवारवाले भी मौके पर पहुंच गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।