महावीर जयंती पर वाराणसी में मीट की दुकानें रहेंगी बंद, नगर आयुक्त का निर्देश
Apr 9, 2025, 21:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
वाराणसी। महावीर जयंती के अवसर पर नगर निगम ने शहर की सभी मीट और मांस की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी मांस विक्रेताओं से अपील की है कि वे गुरुवार, 10 अप्रैल को अपनी दुकानों को पूर्णतः बंद रखें।
इस संबंध में नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा भी स्पष्ट शासनादेश जारी किया गया है, जिसमें महावीर जयंती जैसे धार्मिक पर्वों पर मीट/मांस की दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम ने सभी संबंधित व्यवसायियों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि पर्व के दिन कोई दुकान न खुले, जिससे शहर में सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बना रहे।

