मेयर ने की समीक्षा, 30 जून तक दुकान, होटल, लाज का सर्वे कराकर लाइसेंस देने का दिया निर्देश 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में अधिकारियों संग मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने 30 जून तक दुकान, होटल व लाज आदि का सर्वे कराकर लाइसेंस देने का निर्देश दिया। 


महापौर नालों की सफाई को लेकर बेहद गम्भीर थे। उन्होने मुख्य अभियन्ता एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु सन्निकट है, इसको देखते हुए अधिक कर्मचारियों की तैनाती कर सभी नालों/ नालियों की सफाई प्रत्येक दशा में एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराएं। कहा कि मुख्य अभियन्ता एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वयं भ्रमण कर निरीक्षण भी करते रहें। यह भी सुनिश्चित किया जाय की नाला सफाई के समय शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थित सुनिश्चित हो। प्रत्येक 500 मीटर पर बीट निर्धारण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। जन्म मृत्यु पंजीयन का प्रमाण पत्र निर्गत होने में विलम्ब न हो तथा जोनल कार्यालयों को कम्प्यूटराइज्ड किया जाय। 

vns

महापौर ने महाप्रबधंक जलकल को निर्देशित किया कि नगर में स्थित सभी हैण्डपम्प ठीक दशा में हों, जहां रिबोर की आवश्यकता हो उसे चिह्नित कर तत्काल रिबोर कराएं। कहा कि वाटर लेबल कम हुआ है, ऐसी स्थिति में पेयजल की समस्या न हो। आगामी दिनों में उनकी ओर से सीवर व पेयजल व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। राजस्व विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि नगर सीमा क्षेत्र में स्थित नगर निगम की सरकारी भूमि का चिन्हाकन तीव्र गति से कराएं। प्रभारी राजस्व ने बताया कि 70 राजस्व गांवों का सर्वे कार्य पूर्ण हो गया है। मेयर ने सभी जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दाखिल खारिज म्यूटेशन में विलम्ब न हो एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो। 

महापौर ने मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देशित किया कि वेतन व मानदेय का भुगतान समय से किया जाय, इसमें किसी भी प्रकार से विलम्ब न हो। निष्प्रयोज्य वाहनों एवं सामग्रियों को तत्काल नीलामी कराने के निर्देश दिए। गोल्फ कार्ड का मरम्मत कराकर संचालित करने हेतु परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया। पार्को को सौन्दर्यीकरण कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, सविता यादव, अनूप कुमार वाजपेयी, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचन्द्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रदीप कुमार, महाप्रबन्धक जलकल विजय नारायण मौर्य, सचिव जलकल ओपी सिंह समेत समस्त जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story