महापौर ने नई सड़क पर महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट का किया लोकार्पण
वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने आज नई सड़क प्राची सिनेमा के सामने नवनिर्मित पिंक टॉयलेट का उद्घाटन किया। बताते चलें कि लहुराबीर से गोदौलिया के बीच में कहीं भी महिलाओं के लिए शौचालय की सुविधा नहीं है, जिसके कारण इस क्षेत्र में तथा यह घनी व्यापारिक क्षेत्र होने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना उठाना करना पड़ रहा था।
उक्त परेशानी के दृष्टिगत महापौर के द्वारा इस क्षेत्र में भूमि तलाश कर पिंक टॉयलेट बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में नगर निगम वाराणसी के द्वारा नई सड़क के पुराना प्राची सिनेमा हॉल के सामने नगर निगम का कूड़ा घर विलोपित करते हुए उक्त स्थान पर पिंक शौचालय बनाने की कार्रवाई प्रारंभ की।
नवनिर्मित तथा आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण इस पिंक टॉयलेट में पांच सीट का शौचालय पुरुषों के लिए तथा तीन सीट का शौचालय महिलाओं के लिए बनाया गया है। पिंक टॉयलेट में यूरिनल की भी व्यवस्था की गई है, साथ ही महिलाओं की सुविधा के लिए सेनेटरी पैड मशीन तथा हैंड ड्रायर जैसी सुविधाओं के साथ सुसज्जित किया गया है। पिंक टॉयलेट में शुल्क जमा करने की सुविधा ऑनलाइन पी ओ एस मशीन के माध्यम से की गई है, जिसका आज महापौर के द्वारा विधिवत शुभारंभ करते हुए जनता को समर्पित किया।
शुभारंभ के समय मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन, क्षेत्रीय पाषर्दगढ़ सहायक अभियंता और अभियंता एवं इस कार्य के तकनीकी विवेक राय उपस्थित थे। इसके निर्माण में कुल रू 19.11 लाख व्यय हुआ है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।