महापौर ने कोतवाली और आदमपुर जोन में की जन चौपाल

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने गुुरुवार सुबह 10 बजे कोतवाली और उसके बाद आदमपुर जोन में स्वयं उपस्थित होकर जन चौपाल की। जन चौपाल में कोतवाली जोन के अन्तर्गत सुनवाई करने के पश्चात गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी। महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि कोतवाली जोन के बड़े 25 गृहकर बकायेदारों का नाम बड़े अक्षरों में फ्लैक्स लगाकर चस्पा किया जाय।

MNB

अशोक कुमार तिवारी उसके पश्चात आदमपुर जोन में उपस्थित होकर जन चौपाल की। आदमपुर जोन में कुल 16 व्यक्तियों ने उपस्थित होकर अपनी शिकायत महापौर को बतायी। सामान्य विभाग से सम्बन्धित कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुई, अतिक्रमण विभाग से सम्बन्धित कुल 03 शिकायतें प्राप्त हुईं, राजस्व विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायतें, आदमपुर जोन से सम्बन्धित कुल 04 शिकायतें, आलोक विभाग से सम्बन्धित कुल 02 शिकायत, स्वास्थय विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायत, जलकल विभाग से सम्बन्धित कुल 01 शिकायत तथा आई. जी.आर.एस. सम्बन्धित 01 शिकायत प्राप्त हुई। महापौर द्वारा गृहकर से सम्बन्धित प्राप्त तीन शिकायतों को मौके पर ही जांच कराकर निस्तारण कराया गया।

MNB

जन चौपाल के बाद मौके पर उपस्थित महापौर द्वारा जोन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी एवं आदमपुर जोन में राजस्व निरीक्षक व कर निरीक्षक - द्वितीय द्वारा की गयी गृहकर वसूली की समीक्षा की गयी तथा कर अधीक्षक (सुप्रिया राव) को निर्देशित किया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष माह नवम्बर 2023 के अन्त में कमी को पूरा किया जाये एवं पुराने बड़े कुल 100 बाकीदारों का नाम जोन कार्यालय में प्रदर्शित किया जाये एवं उनके विरूद्ध उ.प्र. नगर निगम अधिनियम 1959 की सक्षम धारा के तहत चल/अचल सम्पत्ति एवं बैंक खातों की कुड़की करते हुए वसूली की कार्यवाही की जाये। 

MNB

जन चौपाल में अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी कुमार असीम रंजन, सचिव, जलकल, जोनल अधिकारी (कोतवाली/ आदमपुर), सहायक अभियन्ता, नगर निगम, सहायक अभियन्ता जलकल, क्षेत्रीय पार्षदगण इत्यादि लोग उपस्थित थे।

MNB

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story