गोदौलिया-बांसफाटक मार्ग पर भीषण जाम, कई चोटिल, भीड़ में कई लोगों की जेब कटी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। गोदौलिया-बांसफाटक मार्ग पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार तक शनिवार की सुबह भीषण जाम लग गया। इस दौरान वाहनों को निकालने के चक्कर में कई लोग चोटिल हो गए। वहीं भीड़ में उचक्के भी सक्रिय रहे, कई लोगों की जेब कट गई। दुर्व्यवस्था के लिए लोग प्रशासन को कोसते नजर आए। 

vns

प्रशासन की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में सुगम यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जाता है, लेकिन जाम में इसकी पोल खुल गई। गोदौलिया से बांसफाटक तक भीषण जाम लग गया। इसकी वजह से गोदौलिया चौराहे के पास ई-रिक्शा वाहनों का बेतरतीब संचालन माना जा रहा है। देखते ही देखते मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान जल्दबाजी में अपने वाहन निकालने के चक्कर में कई लोग चोटिल भी हो गए। इसमें कांवड़िये और छोटे बच्चे भी शामिल रहे।

 vns

जाम में फंसे कई लोगों के पर्स और मोबाइल उचक्कों ने गायब कर दिए। दुर्व्यवस्था को लेकर लोग प्रशासन को कोसते नजर आए। लोगों की मानें तो यह कोई एक दिन की समस्या नहीं है, बल्कि रोजाना इस तरह जाम की समस्या बनी रहती है।

तस्वीरें ...

नले

vns

vns

vns

vns

वीडियो

 

 

Share this story