लंका पर फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
वाराणसी। लंका थाना अंतर्गत मालवीय चौराहे के समीप एक फास्ट फूड की दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग लगते ही यहां अफरा तफरी का माहौल हो गया। यहां उपस्थित कारीगर यहां रखें उपकरणों से आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन फायर एक्सटेंशन खत्म हो जाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
आग और विकराल होती गई जिससे आसपास के दुकानदार अपने-अपने यहां से फायर एक्सटेंशन और पानी की बाल्टी लेकर दौड़े। उन्होंने भी अथक प्रयास किया परंतु आग और विकराल होती गई। आस पड़ोस के दुकानदारों ने बताया कि दुकान के मालिक कहीं बाहर गए हुए हैं और उनके यहां के सारे वर्कर और हम लोग के अलावा हेरिटेज हॉस्पिटल के सुरक्षा गार्ड ओमप्रकाश पाल ने अपने जान पर खेलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इसी के साथ हम लोगों ने फायर स्टेशन भेलूपुर को भी सूचित कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप यहां फायर विभाग के लोग दमकल गाड़ी के साथ आए और घंटो मस्सकत के बाद आग पर काबू पाया। इस आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
वही लीडिंग फायरमैन विजय नारायण प्रसाद ने बताया कि हम लोग को फोन पर सूचना मिली कि लंका पर एक फास्ट फूड की दुकान में आग लग गया है। इसके तुरंत बाद हम लोग यहां आए और थोड़ी मशक्कत के बाद यहां आज पर काबू पाया गया। उन्होंने आगे बताया कि मालिक द्वारा हम लोग को यही सूचना दिया गया कि हम लोगों ने अपने यहां से छोटे फायर एक्सटेंशन से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हुए तब उन्होंने हमे सूचित किया है। उन्होंने बताया कि संभवतः आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी।
फास्ट फूड के दुकान में कार्यरत वर्कर अभिषेक सिंह ने बताया कि आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट था। उन्होंने बताया कि पहले हम लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु आज पर काबू नहीं पा सके। इसके साथ ही आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे हैं। उन लोगों ने भी काफी प्रयास किया परंतु सफलता हाथ नहीं लगी। इसके बाद हम लोग हेरिटेज हॉस्पिटल के गार्ड के साथ फायर एक्सटेंशन और आग बुझाने वाला अन्य सामान लेकर पहुंचे हैं। उसके बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका इसके बाद हम लोगों ने फायर कर्मियों को सूचना दिया है। इसके बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटो मसक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।