सामूहिक विवाह: बनारस में एक दूजे के हुए 315 जोड़े, जीवनभर साथ निभाने का लिया संकल्प
पिंडरा क्षेत्र के मंगारी स्थित ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह में 107 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मंडप में पिंडरा ब्लॉक के 60 तथा बड़ागांव के 41 जोड़ों ने फेरे लिए। वही पिंडरा के तीन तथा बड़ागांव के तीन जोड़ों का निकाह कराया गया। उपस्थित अजगरा के विधायक टी राम व पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने कहा कि यह योजना गरीब परिवार के बेटियों के हाथ पीले कराने में मदद करता है। सरकार हर वर्ग और समाज के प्रति संवेनशील है। सरकार आपके द्वार है, बस आपको उसका लाभ उठाना है। अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा ने की। संचालन एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने किया। धन्यवाद बीडीओ छोटेलाल तिवारी ने दिया। इस दौरान बीडीओ बड़ागांव दीपाकंर आर्य, एडीओ सहकारिता प्रियंका मिश्रा, बृजेश पांडेय, धर्मेन्द्र सिंह, अश्वनी सिंह, अभिषेक राजपूत आदि उपस्थित रहे।
हरहुआ में एक दूजे के हुए 42 जोड़े
विकास खंड हरहुआ के नकछेदपुर ग्राम पंचायत के खेल मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 105 नव युगल जोड़ों ने वैवाहिक दांपत्य जीवन के बंधन में बंधकर जीवन की एक नई पारी की शुरूआत की। इसमें हरहुआ ब्लॉक से 42, काशी विद्यापीठ ब्लॉक से 17 एवं चोलापुर ब्लॉक से 46 जोड़े शादी के बंधन में बधे। इस अवसर पर विधायक टी राम, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, बीडीओ हरहुआ दीपांकर आर्य, ज्वाइंट बीडीओ बद्रीप्रसाद, एडीओ समाज कल्याण निर्मला देवी, ग्राम प्रधान आयर सूर्य प्रकाश ऊर्फ भीम मौर्य, संजय कुमार, रविन्दर यादव आदि उपस्थित रहे।
चिरईगांव में हुई 46 शादियां
चिरईगांव ब्लॉक परिसर में 46 जोड़ों की शादियां हुई। नव विवाहित दंपतियों को कैबिनेट मंत्रर अनिल राजभर ने प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख अभिषेक सिंह, बीडीओ राजेश बहादुर सिंह, संजय सिंह, कमलेश मौर्या, गौरव सिंह, अवनीश पाठक आदि उपस्थित थे। रोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 57 जोड़ों की शादियां हुई। आराजी लाइन ब्लॉक के 31 एवं सेवापुरी ब्लॉक के 26 जोड़ों की शादी हुई। इसके अलावा दो जोड़ों का निकाह कराया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख नगीना देवी, डॉ. महेंद्र सिंह पटेल, बीडीओ विजय कुमार जायसवाल, वंश नारायण पटेल, एडीओ पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक सिंह, संजीव सिंह, जगनारायण पटेल, मोहम्मद अनवर, श्रीप्रकाश यादव, राहुल राम, महेंद्र प्रताप आदि उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।