दहेज न देने पर विवाहिता को घर से निकाला, देवर व ननदोई ने शारीरिक संबंध का बनाया दबाव, मुकदमा दर्ज
पीड़िता के अनुसार, उसका विवाह 2021 में सोनारपुरा निवासी अमित सोनकर के साथ हुआ। विवाह के बाद से ही पति समेत ससुर राजू सोनकर, सास बिंदु, देवर विशाल व ननदोई निशु सोनकर मारपीट व प्रताड़ित करने लगे। पिता द्वारा दहेज़ देने में असमर्थता व्यक्त करने पर पति अमित जहां शराब के नशे में अप्राकृतिक यौन शोषण करता रहा।
वहीं देवर विशाल व ननदोई घर में अकेले रहने पर उसके साथ अश्लील हरकत करते हैं और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाते हैं। आरोप है कि विरोध करने पर सभी ने 17 जुलाई 22 को रात घर से मार कर निकाल दिया। कैन्ट थाने की पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।