वाराणसी में विवाहिता ने की आत्महत्या, ससुरालवालों पर आरोप, मुकदमा दर्ज 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नुवाव इलाके में विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मायकेवालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए सास, देवर और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

पूजा यादव (28 वर्ष) निवासी ग्राम भोरहा धरना, थाना शिवपुर, की शादी चार वर्ष पूर्व अमित यादव पुत्र स्व. लक्ष्मण यादव के साथ हुई थी। शादी में पिता राजनाथ यादव ने अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इसके बावजूद पूजा को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था।

आवेदक राजनाथ यादव द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, पूजा मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलते हुए इतना टूट चुकी थी कि उसने आत्महत्या कर ली। पूजा का एक 3 वर्षीय बेटा भी है। पिता की तहरीर के आधार पर लंका थाना पुलिस ने सास, देवर और पति के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 85/80(2)/115(2) BNSS एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार, पूजा के पति अमित यादव लखनऊ में नौकरी करते हैं, जबकि घर पर सास और देवर ही रहते हैं। सास बीएचयू में कार्यरत हैं। पुलिस द्वारा मृतका का शव मोर्चरी में रखवाया गया है और अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Share this story