क्रिसमस व नव वर्ष के लिए सज गए मार्केट, इस बार इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट्स की जबरदस्त डिमांड

christmas day
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज हैं। शहर के विभिन्न स्थानों पर क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। बाजारों में भी क्रिसमस को लेकर रौनक है। गिफ्ट की दुकानें सज गई हैं। गिफ्ट की खरीददारी के लिए लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। बाजार में बच्चों के लिए सैंटा क्लॉज वाले ड्रेस की मांग बढ़ गई है। 

christmas day

क्रिसमस का त्योहार 25 दिसंबर को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। शहर की सारी दुकानों में सेंटा के कपड़े और टोपियां सज कर तैयार हो चुकी हैं। क्रिसमस के एक सप्ताह पहले से क्रिश्चियन स्कूलों में इसकी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। 

christmas day

वहीं बाजार में सैंटा क्लॉज के ड्रेस से लेकर सजावट और खान पान के सामान खूब बिक रहे हैं। टेडी वियर, पेन, डायरी, प्रभु यीशु के चित्र आदि की भी खूब मांग है। इस बार बाजार में इलेक्ट्रानिक गिफ्ट आइटम आकर्षण के खास केंद्र हैं। क्रिसमस पर्व से जुड़ा सजावट का सामान भी खूब बिक रहा है। रंग बिरंगी झालरों की भरमार है। रोशनी से जगमग इलेक्ट्रानिक क्रिसमस ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। 

christmas day

दुकानदार अमन सोनकर ने बताया कि इस बार बहुत सरे गिफ्ट आइटम्स आए हुए हैं। सेंटा क्लॉज के ड्रेस का सेट वगैरह भी इस बार बड़ी मात्र में आए हुए हैं। जिसमें कपड़े, दाढ़ी, चश्मा आदि बड़ी मात्रा में आए हुए हैं। बच्चे जमकर खरीददारी कर रहे हैं। 

देखें तस्वीरें-

christmas day

christmas day

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story