Chhath puja 2023: छठ पूजा को लेकर फलों से सज गया बाजार, बिक्री ज्यादा नहीं होने से दुकानदार मायूस

zxx
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर बाजार धीरे-धीरे सजने लगा है। बाजारों में तरह- तरह के फल दिखाई दे रहे है। लंका क्षेत्र स्थित रविदास गेट के पास शुक्रवार को सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गई। छठ पूजा में फलों की बिक्री जोरों पर रहती है परंतु अभी खरीदार सड़कों पर नहीं आए हैं। दुकानदार अच्छे बिक्री कि आस लगाए हुए हैं।

FG

बता दें कि इस महापर्व में फलों से लेकर सब्जियां तक की जमकर खरीदारी और बिक्री होती है। इसके अलावे नहाय खाय को लेकर कद्दू की बिक्री भी जमकर होती है। लंका क्षेत्र स्थित रविदास गेट के पास शुक्रवार को सड़क किनारे दर्जनों दुकानें लगाई गई। यहां किलो फल से लेकर फलों की पेटी तक की बिक्री होती है। बाजार में फलों में इस बार बीते साल की तुलना में मामूली बढ़ोतरी हुई है। लेकिन कारोबारियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद नहीं लग रही है। छठ पूजा में फल का महत्व है। लोग अपनी क्षमता के अनुसार सभी फलों की खरीदारी कर रहे हैं। 

ZX

छठ पूजा पर फलों के फुटकर दाम

  • सेब 80-150 रूपया 
  • अनार 180-200 रूपया
  • संतरा 80-120 रुपया
  • केला 50-70(प्रति दर्जन)
  • जमीरा नींबू 30-35 (प्रति पीस)
  • गागल 60-180 रुपए किलो 
  • सिंघाड़ा 60-70 रुपया 
  • अनानास 70-90 (प्रति पीस)
  • नारियल 30 (प्रति पीस)
  • शरीफा 20-25(प्रति पीस)
  • हल्दी 05-10 (प्रति पीस)
  • अदरक 05-10 (प्रति पीस)
  • सुथनी 100-120 (प्रति किलो)
  • गन्ना 30-40 ( प्रति पीस)

देखिए तस्वीरें....

XXC

XC

XC

C

XC

ZX

ZX

ZX

XX

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story