वाराणसी : जय़रामपुर पूरनपट्टी में एथलिट प्रतियोगिता, पांच किमी दौड़ में मनीष कुमार ने मारी बाजी
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक के ग्राम पंचायत जयरामपुर में शुक्रवार को जय बजरंग सपोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में ग्रामीण मार्ग पर एथलेटिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें बालक वर्ग 5 किलोमीटर दौड़ में मनीष कुमार चोलापुर ने प्रथम स्थान हासिल किया। आयोजक मंडल की ओऱ से अव्वल अभ्यर्थी को साइकिल इनाम दी गई।
5 किलोमीटर दौड़ में अजय पटेल कंदवा ने द्वितीय और यश यादव सुरतापुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग 400 मीटर दौड़ में बेबी राजभर रजनहिया ने प्रथम, कोमल पटेल बरियासनपुर ने द्वितीय और चांदनी शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों को क्रमशः प्रथम पुरस्कार साइकिल, द्वितीय पुरस्कार कण्डाल व तृतीय पुरस्कार के रूप में सीलिंग फैन देकर मुख्य अतिथि प्रधान संघ के जिला प्रवक्ता राजेश उपाध्याय व प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने संयुक्त रूप सम्मानित किया।
आयोजक जयरामपुर के ग्राम प्रधान दलसिंगार राजभर ने प्रतिभागी खिलाड़ियों व अतिथियों का स्वागत कर सभी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्रधान संघ के महामंत्री राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।