मणिकर्णिका घाट: चिता भस्म की होली में भिड़े दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
मणिकर्णिका घाट पर गुरुवार को एक ओर लोग चिताओं के भस्म की होली खेल गानों पर डांस कर रहे थे। वहीँ दूसरी तरफ कुछ युवक डांस करके करते एक दूसरों पर घूसों की बरसात करने लगे। इस आयोजन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस भी मौजूद रही, लेकिन वह भी इन्हें समझाने में सफल नही हो पा रही थी।
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भी हरिश्चंद्र घाट पर डीजे बजाने को लेकर दो गुट भिड गये थे। इस दौरान जमकर लात घूंसे चले थे। तब पुलिस ने मौके पर पहुंच डीजे बंद कराकर मामला शांत कराया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।