मणिकर्णिका घाट पर महाश्मशान नाथ का होगा तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव, रुद्राभिषेक से लेकर नगर वधुओं के नृत्य तक, आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

वाराणसी। चैत्र नवरात्रि के पंचमी से सप्तमी तक मणिकर्णिका घाट स्थित श्री श्री 1008 बाबा महाश्मशान नाथ जी का त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। यह आयोजन 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें विशेष पूजन, भंडारा और भजन संध्या जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस आयोजन की जानकारी अध्यक्ष चैनू प्रसाद गुप्ता, महामंत्री बिहारी लाल गुप्ता एवं मंदिर व्यवस्थापक गुलशन कपूर ने दी। महोत्सव में श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है।
कार्यक्रम के तहत प्रथम दिन 2 अप्रैल (प्रथम दिन) को शास्त्रोक्त विधि-विधान से रुद्राभिषेक, श्रृंगार पूजन एवं आरती का आयोजन होगा। इसके बाद दूसरे दिन 3 अप्रैल को दोपहर में भव्य भंडारा और रात्रि में भजन-जागरण का आयोजन होगा। इसके बाद तीसरे व अंतिम दिन तांत्रोक्त विधि से पूजन एवं अभिषेक नगर वधुओं की नित्यांजली होगी। फिर महाआरती के साथ आयोजन का समापन होगा।