मंगला आरती के कैंसिल टिकट की दोबारा होगी आनलाइन बुकिंग, मंदिर प्रशासन ने बनाई कार्ययोजना 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ की मंगला आरती के लिए टिकट बुक होने के बाद कैंसिल होने पर दोबारा आनलाइन बुक किया जा सकेगा। इसको लेकर मंदिर प्रशासन की ओर से कार्ययोजना तैयार की गई है। श्रद्धालु आरती शुरू होने से तीन घंटे पहले तक इसकी बुकिंग करा सकेंगे। 

दरसअल, मंगला आरती के लिए टिकट बुक करने के बावजूद श्रद्धालु नहीं शामिल हो पाते हैं। इससे टिकट कैंसिल हो जाता है। ऐसे में मंदिर प्रशासन की ओर से कैंसिल टिकटों की दोबारा आनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू की है। 

श्रद्धालु इसकी बुकिंग मंदिर की वेबसाइट अथवा एप के जरिये कर सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि कैंसिल टिकट को बुक करने की पहले आफलाइन व्यवस्था थी। अब इसे आनलाइन बुक किया जा सकेगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story