IGRS में मंडुवाडीह थाना बनारस में अव्वल, एसओ ने पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना ने इंटीग्रेटेड ग्रीवांस रीड्रेसल सिस्टम (IGRS) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने थाने के समर्पित कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

vns

उन्होंने महिला कांस्टेबल संध्या यादव, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार मिश्र और उपनिरीक्षक सत्यानंद यादव की मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सफलता का श्रेय पूरे थाना स्टाफ की कड़ी मेहनत, समर्पण और जनता की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को जाता है। IGRS में बेहतर प्रदर्शन का अर्थ है कि नागरिकों की शिकायतों को प्रभावी ढंग से हल किया गया है, जिससे जनता का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

थाना प्रभारी ने कर्मचारियों को भविष्य में भी इसी जिम्मेदारी और ईमानदारी के साथ काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि टीमवर्क और पारदर्शिता के साथ ही सफलता प्राप्त की जा सकती है, और मडुआडीह थाना इसी सोच के साथ आगे भी बेहतर काम करता रहेगा।

Share this story