चेन छिनैतों की तलाश में भटकती रही मंडुआडीह पुलिस, खंगाले गए 150 सीसीटीवी

loot
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंडुआडीह थाने के समीप चौराहे पर शनिवार को मॉर्निंग वॉक कर रही प्रयागराज में तैनात हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी मनीषा से बाइक सवार बदमाशों द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम  देने के मामले में मडुवाडीह पुलिस के हाथ  सुराग लगा है। आला अधिकारियों के दिये गए जल्द खुलासे के चेतावनी के कारण मडुवाडीह पुलिस पूरे दिन सीसीटीवी फुटेज खंगालती रही।

ककरमत्ता-लंका रोड पर लगभग 150 कैमरों को खंगालने के बाद मडुवाडीह पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने देर रात तक दबिश दी। 

एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के अनुसार बदमाशों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। ज्ञात हो कि अपराध नियंत्रण में फिसड्डी व लापरवाह सिद्ध होने पर इन दिनों जिले के आला अधिकारियों के रडार पर मंडुआडीह पुलिस है। चर्चा रही की मंडुआडीह में हो रही लगातार आपराधिक घटनाओं से अधिकारी काफी खफा हैं और सुधर जाने की अंतिम चेतावनी दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story