मंडुवाडीह पुलिस ने शातिर चोर को चोरी के आभूषण और नकदी के साथ किया गिरफ्तार
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना पुलिस ने "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मामले में वांछित शातिर अभियुक्त राकेश कुमार पटेल उर्फ भुंवर को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अभियुक्त के कब्जे से चोरी के आभूषण और नकदी बरामद की गई। मुखबिर की सूचना के आधार पर मंडुवाडीह पुलिस ने 13 मई 2025 को रात 10:35 बजे बनारस मंडुवाडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 के बाहर, पाकड़ के पेड़ के पास राकेश कुमार पटेल को गिरफ्तार किया।
उसके कब्जे से 3.63 ग्राम वजन के पीली धातु के कान के टॉप्स (अनुमानित कीमत लगभग 50,000 रुपये) और 390 रुपये नकद बरामद हुए। अभियुक्त के खिलाफ थाना मंडुवाडीह में मुकदमा संख्या 112/2025, धारा 331(4), 305(ए), और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है, और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
4 मई 2025 को मंडुवाडीह थाने में शिकायत दर्ज की थी कि 3-4 मई की रात को अज्ञात चोरों ने उनके घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चुरा ली। इस शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी जांच उपनिरीक्षक राज दर्पण तिवारी कर रहे हैं।
पूछताछ के दौरान राकेश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ 3-4 मई की रात नाथुपुर में एक बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। इसमें सोने-चांदी के आभूषण और नकदी शामिल थे। उसने बताया कि वह और उसके साथी मोटरसाइकिल से शहर में घूमते हैं और बंद मकानों को निशाना बनाते हैं। रात के समय एकांत देखकर ताला तोड़कर घर में घुसते हैं और सोना-चांदी, आभूषण, और नकदी चुरा लेते हैं। चोरी का सामान वे राहगीरों को कम दाम में बेचकर पैसे बांट लेते हैं और अपने शौक पूरे करते हैं।
अभियुक्त राकेश कुमार पटेल उर्फ भुंवर ग्राम हाशिमपुर, रमदत्तपुर, थाना लालपुर-पांडेयपुर का निवासी है। राकेश एक शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। इनमें
- मुकदमा संख्या 112/2025, धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बीएनएस, थाना मंडुवाडीह, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 183/15, धारा 41/411 आईपीसी, थाना कैंट, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 184/15, धारा 380/411/457 आईपीसी, थाना कैंट, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 186/15, धारा 380/411/457 आईपीसी, थाना कैंट, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 533/16, धारा 147/148/302/325 आईपीसी, थाना कैंट, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 144/21, धारा 323/504/506 आईपीसी, थाना लालपुर-पांडेयपुर, वाराणसी
- मुकदमा संख्या 390/24, धारा 115(2)/351(2)/352 बीएनएस, थाना लालपुर-पांडेयपुर, वाराणसी
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय, उपनिरीक्षक राज दर्पण तिवारी, उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, कांस्टेबल प्रेमचंद, कांस्टेबल जावेद अख्तर शामिल रहे।

