मंदिर मस्जिद की राजनीति समाज को आपस में बांट रही: सलमान किन्नर
वाराणसी। समाज में एक दूसरे के प्रति फ़ैल रहे द्वेष को लेकर किन्नर समाज ने राजनीतिक पार्टियों को दोषी बताया। किन्नर समाज के प्रमुख सलमान किन्नर ने शुक्रवार को इसी मुद्दे पर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोग एक दूसरे की कमियां निकालकर धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहे हैं।
सलमान किन्नर ने कहा कि वर्तमान समय में जो मंदिर और मस्जिद के नाम पर राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के लिए गंदा खेल खेल रही हैं, उससे समाज में कहीं ना कहीं हिंसा फैल रही है। जिसका नतीजा यह है कि एक धर्म दूसरे धर्म की ना सिर्फ तौहीन कर रहा है, माखौल उड़ा रहा है अपितु एक दूसरे को नीचे गिराने में लगा हुआ है। एक दूसरे की कमियों को न सिर्फ गिना रहा है बल्कि एक दूसरे पर छींटाकसी कर रहा है।
कहा कि लेकिन राजनीतिक पार्टियों यह भूल रही हैं कि वह अपने इस खेल के कारण समाज में हिंसा और कट्टरता को बढ़ावा दे रही हैं। जिसके कारण आपसी प्रेम, भाईचारा पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई हम सब हैं भाई- भाई का नारा बेइमानी साबित हो रहा है। भारत में "लोकतंत्र" है, जिसमें जनता का, जनता के लिए, जनता के द्वारा शासन है, लेकिन इस तरीके की तरह की छींटाकसी बंधुत्व को खतरा और समाज में हिंसा को बढ़ावा देगी। ट्रांसजेंडर समुदाय इस प्रकार की राजनीति के खिलाफ है।
ट्रांसजेंडर समुदाय के नितिन ने कहा कि हमारे समुदाय का अपना कोई धर्म विशेष नहीं है ना ही हम लोग किसी धर्म विशेष को बढ़ावा देते हैं, हमारे लिए मानवता ही धर्म है। उसी के जरिए हम सभी एक समान हैं, एक समुदाय के हैं और एक दूसरे से प्यार करते हैं। हम समाज में भी इसी बराबरी की कल्पना करते हैं।
किन्नर समाज की विजेता ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां अपने वोट के लिए चाहे जितना मंदिर-मस्जिद करें, वोट बैंक के लिए चाहे जितना जातिवाद कर लें, लेकिन ट्रांसजेंडर समुदाय सिर्फ मानव धर्म को मानता है, मानव ही उसके लिए सर्वोपरि हैं और यह किसी प्रकार के बंटवारे की राजनीति को सपोर्ट नहीं करेंगे क्योंकि यह समुदाय जिस प्रकार की समानता अपने समुदाय के सदस्यों के बीच में रखता है, वैसे ही समानता पूरे समाज में चाहता है और मान सम्मान अधिकार चाहता है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।