मानस प्रचार समिति ने अस्सी घाट पर किया सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, कहा – एक साल तक जगाएंगे राम नाम की अलख
वाराणसी। मानस प्रचार समिति के ओर से अस्सी घाट पर सोमवार को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ ससुर हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड पाठ किया है। कार्यक्रम के बाद लोगों में हनुमान चालीसा रामचरितमानस पुस्तक का लोगों में वितरण किया गया। जिसके साथ ही प्रसाद के रूप में लड्डू भी वितरित हुआ। सैकड़ो की संख्या में लोक कतारबद्ध होकर रामचरितमानस और हनुमान चालीसा ले रहे थे।
इस दौरान लोगों ने हर हर महादेव जय श्री राम जय हनुमान का भी उद्घोष कर रहे थे। माहौल देखकर कहना गलत नहीं होगा कि राम के रंग में शिव की नगरी काशी रंग चुकी है।
संस्था के कपिन्द्र तिवारी ने बताया कि आज अयोध्या में काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना है। जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जो हम लोगों के लिए काफी गौरव की बात है।
हम लोगों द्वारा आज अस्सी घाट पर हनुमान चालीसा और रामचरितमानस पुस्तक का वितरण किया जा रहा है, यह हम लोगों द्वारा साल भर वितरित किया जाएगा। सुबह से यहां पर हवन पूजन, पाठ और प्रसाद के साथ ही पुस्तकों का वितरण किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।