मानस प्रचार समिति ने अस्सी घाट पर किया सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ, कहा – एक साल तक जगाएंगे राम नाम की अलख

ramotsav
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मानस प्रचार समिति के ओर से अस्सी घाट पर सोमवार को हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ किया गया। हजारों की संख्या में लोगों ने एक साथ ससुर हनुमान चालीसा का पाठ सुंदरकांड पाठ किया है। कार्यक्रम के बाद लोगों में हनुमान चालीसा रामचरितमानस पुस्तक का लोगों में वितरण किया गया। जिसके साथ ही प्रसाद के रूप में लड्डू भी वितरित हुआ। सैकड़ो की संख्या में लोक कतारबद्ध होकर रामचरितमानस और हनुमान चालीसा ले रहे थे।

ramotsav 

इस दौरान लोगों ने हर हर महादेव जय श्री राम जय हनुमान का भी उद्घोष कर रहे थे। माहौल देखकर कहना गलत नहीं होगा कि राम के रंग में शिव की नगरी काशी रंग चुकी है। 

ramotsav

संस्था के कपिन्द्र तिवारी ने बताया कि आज अयोध्या में काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बना है। जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है, जो हम लोगों के लिए काफी गौरव की बात है। 

ramotsav

हम लोगों द्वारा आज अस्सी घाट पर हनुमान चालीसा और रामचरितमानस पुस्तक का वितरण किया जा रहा है, यह हम लोगों द्वारा साल भर वितरित किया जाएगा। सुबह से यहां पर हवन पूजन, पाठ और प्रसाद के साथ ही पुस्तकों का वितरण किया गया है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story