नाबालिग को बहला फुसला कर घर से भगाने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे, किशोरी भी सकुशल बरामद
पुलिस ने आरोपी हर्षित दूबे को मुखबिर की सूचना पर साधोगंज बाजार के पास से गिरफ्तार किया। उसके पास से से ही अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट व सम्बंधित धाराओं में कार्यवाही करने में जुटी हुई है। आरोपी हर्षित दूबे कपसेठी थाना अंतर्गत सरवां गांव का रहने वाला है।
गिरफ़्तारी करने वाली टीम में चौकी प्रभारी साधोगंज देवेन्द्र दूबे, कांस्टेबल अभिषेक वर्मा, महिला कांस्टेबल साक्षी सिंह शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।