दाह-संस्कार में मणिकर्णिका घाट आए व्यक्ति की स्कूटी हुई गायब, चौक पुलिस ने ढूंढकर मालिक को सौंपा

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट की चौक थाना पुलिस ने एक गुमशुदा इलेक्ट्रिक स्कूटी को बरामद कर वाहन स्वामी को सौंपने में सफलता हासिल की है। पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराध रोकथाम और गुमशुदा वाहनों की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। चौक थाना पुलिस ने 4 जून 2025 को नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास से गुमशुदा इलेक्ट्रिक स्कूटी (1 ZOOM 28AM RED WINE, चेसिस नंबर M2TLM1E11N1H03733) बरामद की।

जानकारी के अनुसार गुलाब चंद्र सेठ, निवासी लोहता बाजार, थाना लोहता ने 4 जून 2025 को थाना चौक में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 3 जून 2025 को वे दाह संस्कार के लिए मणिकर्णिका घाट आए थे और अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी मणिकर्णिका के पास खड़ी की थी। दाह संस्कार के बाद स्कूटी नहीं मिली और काफी खोजबीन के बावजूद उसका पता नहीं चला।

पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्कूटी को नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास से बरामद किया और वाहन स्वामी गुलाब चंद्र सेठ को थाना चौक पर बुलाकर स्कूटी सौंप दी।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक आलोक कुमार यादव, महिला उपनिरीक्षक मानसी वर्मा, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार, कांस्टेबल संदीप कुमार मौजूद रहे।

Share this story