नाबालिग को घर से बहला-फुसलाकर भगाने का वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे, किशोरी भी सकुशल बरामद

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। थाना चौबेपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में वांछित आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा और अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। 

थाना चौबेपुर की पुलिस टीम ने राकेश पुत्र सुरेंद्र राम को रविवार को उसके घर चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जयरामपुर से दबिश देकर गिरफ्तार किया। आरोपी 17 वर्षीय किशोरी को बहला फुसला कर उसके घर से भगा ले गया था। पुलिस ने किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया है। 

इस मामले में शुक्रवार को पीड़िता के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि गुरुवार (3 अक्टूबर, 2024) को सुबह 11 बजे के करीब, आरोपी राकेश उर्फ लल्लू कुमार उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया। इस घटना में शनि कुमार ने आरोपी की मदद की थी। शिकायत के आधार पर थाना चौबेपुर में मामला संख्या 658/2024 धारा 137(2)/87 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसकी जांच एसआई जितेंद्र सिंह द्वारा की गई। आरोपी की गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में चौबेपुर इंस्पेक्टर जगदीश कुशवाहा व एसआई जितेंद्र सिंह शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story