प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की दी धमकी, पुलिस ने भेजा जेल

ramnagar thana
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट- डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व संध्या पर अयोध्या के राम मंदिर व वाराणसी के मंशा देवी मंदिर में बम रखे जाने की सूचना देने वाले को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सोमवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने रामनगर थाना क्षेत्र के मलहिया बस्ती निवासी बजरंगी साहनी के खिलाफ अफवाह फ़ैलाने के मामले में केस दर्ज किया था। 

प्रकरण के मुताबिक, रविवार की रात बजरंगी ने 112 पर फोन कर अयोध्या के राम मंदिर व नगर के गोलामंडी स्थित मंशा देवी मंदिर में बम रखने की गलत सूचना दी थी। सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

देर रात पुलिस,बम डिस्पोजल दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच कर मंदिर सहित आसपास क्षेत्र में जांच की लेकिन सूचना गलत निकली। सर्विलांस टीम ने फोन नंबर ट्रेस कर के बजरंगी को पकड़ा तो वह शराब के नशे में था और बार-बार अपना बयान बदल रहा था। हालांकि पुलिस की पूछताछ में यही निष्कर्ष निकला कि उसने शराब के नशे में ही फोन किया था। पुलिस को इसके पीछे कोई खास वजह नहीं मिली।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story