सोनभद्र से बुलेट चोरी कर बनारस में बेचने की कर रहा था प्लानिंग, पुलिस ने दबोचा

sigra thana
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कमिश्नरेट की सिगरा थाने की पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सिगरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर के रहने वाले अभिजीत सोनकर को आकाशवाणी तिराहे के पास से गिरफ्तर किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। 

पकड़े गए अभियुक्त अभिजीत के खिलाफ वाराणसी व सोनभद्र के थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर रही है। सोनभद्र के रहने वाले रविप्रकाश भारती ने ओबरा थाने में अपने मोटरसाइकिल रॉयल इनफील्ड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद उसकी लोकेशन वाराणसी में नजर आई। सिगरा थाने की पुलिस ने गाड़ियों कोई चेकिंग के दौरान उसे भागते समय गिरफ्तार कर लिया।  

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसके दो दोस्त मिलकर गाड़ियों को चोरी कर खरीदते व बेचते हैं। इन्होंने ही बताया कि तुम्हे चोरी की बुलेट सस्ते में मिल जायेगी। ये लोग गाड़ियों को चुराकर उसे रंगाई पुताई कराकर सस्ते दामों में बेचते थे। पुलिस अब पकडे गए अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story