अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से बाइक सवार युवक की मौत, पत्नी व बच्चे घायल 

accident
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी स्थित हाईवे पर बुधवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसके पत्नी व बच्चे घायल हो गये। घटना की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के अनुसार, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के डंगहरिया निवासी बाबूलाल पटेल (30 वर्ष) अपनी पत्नी अंजली, बच्चे अयांश (4 वर्ष)  व आयुषी (6 माह) के साथ बाइक से अपने रिश्तेदार के घर नैपुरा लंका गये थे। वहां से घर वापस लौटते समय अखरी मे कार सवारों ने अचानक दरवाजा खोल दिया। जिससे बाइक अनियंत्रित हो गयी और पीछे से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस दौरान बाबूलाल पटेल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

पत्नी अंजली सहित दोनो बच्चे अयांश व आयुषी को हल्की चोट आयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा और घायलो को ईलाज के लिये भेजा। घटना की सूचना मिलते ही पिता परदेशी पटेल व माता जगवंती देवी सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story