असंतुलित बाइक पलटी, ट्रक के नीचे जाने से युवक की मौत, साथी जख्मी
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के डाफी टोल प्लाजा के समय रविवार की रात में गलत दिशा से आ रहे मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से हाईवे पर गिरे और ट्रक के नीचे चले गए। इस दौरान योगेंद्र कुमार पटेल (30 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसके साथ मोटरसाइकिल चला रहे अवधेश पटेल को हलकी चोट आई।
सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया। जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने योगेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया। पुलिस से सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। युवक की मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव के रहने वाले देवी शंकर पटेल के तीन पुत्रों में दूसरे नंबर का पुत्र योगेंद्र कुमार अपने साथी के साथ चंदौली जा रहा था। टोल प्लाजा के समय पहुंचने पर हाईवे निर्माणाधीन रास्ता सकरा है। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार गलत दिशा से आ रहा था। उसे बचाने में मोटरसाइकिल असंतुलित होकर जमीन पर गिर पड़ी। अवधेश बाएं तरफ गिर गया। योगेंद्र दाहिने तरफ मुख्य हाइवे पर गिर गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।