संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने विश्वसुंदरी पुल से लगाई छलांग, बालू पर गिरकर मौत

ganga
WhatsApp Channel Join Now

संवाददाता: राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के विश्वसुंदरी पुल पर गुरुवार दोपहर एक 42 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से गंगा नदी में छलांग लगा दी। लेकिन पानी में गिरने की बजाय वह रेत पर गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अहरौरा अदलहाट, मिर्जापुर निवासी सुरेश गुप्ता के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश गुप्ता राजगीर का काम करता था, गुरुवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अपने गांव से निकला। दोपहर में जब वह विश्वसुंदरी पुल पर पहुंचा, तो उसने गंगा में कूदने का निर्णय लिया। लेकिन वह पानी में गिरने की बजाय पुल के समीप स्थित रेत पर गिर गया। आस-पास के लोग जब उसके पास पहुंचे, तब तक वह जीवित था और उसने अपना नाम और अहरौरा अदलहाट का निवासी होना बताया। लेकिन जल्द ही उसकी सांसे थम गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर मृतक की तस्वीर अदलहाट क्षेत्र के कुछ गांवों के प्रधानों को भेजी। इस पर अहरौरा के प्रधान ने सुरेश गुप्ता के रूप में उसकी पहचान की। सूचना मिलते ही उसके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे। 

मृतक के पिता रामचन्द्र गुप्ता का पहले ही निधन हो चुका था। सुरेश गुप्ता चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसके एक बेटा और एक बेटी हैं। उसकी पत्नी आरती और मां चुंदरी देवी की स्थिति बेहद दुखद थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सुरेश ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story