सुंदरपुर में बारिश से भरभराकर दीवार गिरी, युवक घायल

सुंदरपुर में बारिश से भरभराकर दीवार गिरी, युवक घायल
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सुंदरपुर स्थित टड़िया गली में शुक्रवार एक मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। जिससे अफरातफरी मच गई। मलबे में दबकर निहाल नाम का एक युवक घायल हो गया। इसके अलावा दो-तीन लोगों को हल्की चोटें आईं। 

दुर्घटना के बाद पहुंचे लोगों ने घायल युवक को मलबे से निकाला और इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गये। घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में हमेशा पानी भरा रहता है। इसके कारण दीवार कमजोर हो गई थी। गनीमत यह थी कि उस समय बारिश हो रही थी और लोगों की ज्यादा आवाजाही नही थी। स्थानीय लोगों ने रास्ता खोलने के लिए ईंटों को हटाया। तब आवागमन शुरू हो सका।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story