महाराष्ट्र से काशी घूमने आए युवक की गंगा स्नान के दौरान मौत, NDRF ने 20 मिनट बाद निकाला शव
महाराष्ट्र के जलगांव की रहने वाली अल्काबाई अपने नाती रोहित के साथ वाराणसी बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन और गंगा स्नान के लिए आई थी। सुबह उनकी ट्रेन वाराणसी पहुंची और वह गंगा स्नान करने के लिए मान मंदिर घाट पहुंची। नानी को घाट के सीढ़ी पर बैठा कर रोहित गंगा स्नान के लिए चला गया। स्थानीय नाविकों ने बताया कि युवक जब गंगा स्नान कर रहा था तो उसको पीछे रहकर ही नहाने के लिए कहा गया लेकिन वह नहाते-नहाते आगे चला गया और डूबने लगा।
युवक को स्थानीय लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बचाया न जा सका। वहीं मौके पर बैठी नानी का रो-रो का बुरा हाल हो गया। नाविकों ने युवक के डूबने की सूचना जल पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जल पुलिस की टीम ने एनडीआरएफ के मदद से 20 मिनट बाद युवक के शव को गंगा से बाहर निकाला। पुलिस ने अल्काबाई से पूछताछ करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक अभी पढ़ाई कर रहा था। गर्मी की छुट्टी थी तो वह अपनी नानी को लेकर काशी घूमने आया था।
जल पुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि गंगा के सभी प्रमुख घाटों पर बैरिकेटिंग की गई है। जल पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है गंगा स्नान करने आने वाले लोगों को बैरिकेडिंग के पर जाकर गंगा स्नान करने से मना किया जाता है, लेकिन वह मानते नहीं है। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जल पुलिस की मुस्तैदी और भी बढ़ा दी गई है दो टीमों को गस्त के लिए भी लगाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।